हिम टाइम्स – Him Times

आईपीएल: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के लिए लक्की रहा है 17 मई का दिन, पढ़ें रोचक जानकारी

Cricket World Cup trophy reaches Dharamshala

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 मई का दिन पंजाब किंग्स के लिए हर बार लक्की रहा है। धर्मशाला में आईपीएल के अब तक खेले गए नौ मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने दो मैच 17-17 मई को खेले हैं।

अब तक 17 मई को खेले गए इन दोनों मैचों में पंजाब को जीत मिली है। अब तक धर्मशाला में हुए आईपीएल मैचों पर नजर दौड़ाएं तो पंजाब की टीम ने नौ मैच खेले हैं।

इनमें से 2010 में 16 और 18 अप्रैल, 2011 में 15 और 17 मई और वर्ष 2012 में 17 और 19 मई, जबकि वर्ष 2013 में पंजाब ने 16 और 18 मई को मैच खेले हैं।

धर्मशाला में खेले नौ में से पांच मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है। धर्मशाला में 17 मई, 2011 को पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर बंगलूरु के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 232 रन बनाए थे।

इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने शतक जड़ा था, जबकि स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी 121 रन ही बना सकी थी। वहीं, 17 मई, 2012 को पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ।

इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने सात विकेट खो कर 120 रन का लक्ष्य पंजाब को दिया था। वहीं, छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरे पंजाब की टीम ने चार विकेट खोकर 123 रन बना कर मैच जीता लिया था।

वहीं अब 10 वर्ष बाद 17 मई, 2023 को पंजाब किंग्स इलेवन की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ेगी। बहरहाल पिछले रिकॉर्डों से धर्मशाला का मैदान पंजाब किंग्स के लिए भाग्यशाली और 17 मई का दिन लक्की रहा है।

Exit mobile version