रामपुर के पास जगातखाना में बादल फटने से बह गई कई गाड़ियां

45

कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल के अंतर्गत, रामपुर बुशहर के साथ सटे जगातखाना के बीच से बहते शरशाह नाले में शनिवार सायं करीब छह बजे फादल फटने से जगातखाना में भारी क्षति हुई है।

बादल फटने से नाले में आई बाढ़ से जगातखाना में करीब आठ वाहन बहे गए, जबकि 14 वाहनों के मलबे में दबने की सूचना है।

घटना की सूचना मिलते ही निरमंड प्रशासन की ओर से एसडीएम मनमोहन सिंह, पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाले के साथ सटे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।

हालांकि इस आपदा में खबर लिखे जाने तक 22 छोटी गाडिय़ों के अलावा किसी प्रकार के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। मगर आपदा से जगातखाना क्षेत्र में एकाएक अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

उधर इस बारे में एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि जगातखाना क्षेत्र के शरशाह नाले में शनिवार सायं करीब छह बजे एकाएक भारी बारिश से नाले में बाढ़ आई, जिससे जगातखाना में नाले के आसपास पार्क की छोटी गाडिय़ां बाढ़ की चपेट में आने से बह गईं और कई मलबे में दब गई।

उन्होंने बताया कि रविवार प्रात: आपदा स्थल पर राहत कार्य शुरू करवाया जाएगा और क्षति का आकलन भी किया जाएगा। इसके अलावा रामपुर के पाटबांग्ला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 के किनारे पार्क की गई डीएवी स्कूल बस के ऊपर पहाड़ी से विशाल पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं रामपुर के स्विच यार्ड के साथ पहाड़ी से अधिक मात्रा में पानी आने से पहाड़ी का मालवा सडक़ व रामपुर से ब्रो संपर्क मार्ग पर पार्क की गई गाड़ी के ऊपर गिरा और गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश कर गया।

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर झाकड़ी के निकट भारी वर्षा से पछाडा कहा के पास पहाड़ी से पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध होने से गाडिय़ों का जाम लग गया।

इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र के डंसा-लालसा में अधिक बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे बागवानों की चिंता और बढ़ गई है। उधर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग अधिशाषी अभियंता रामपुर केएल सुमन ने बताया कि एनएच को बहाल कर दिया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य में 30 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। 25 व 26 मई को प्रदेश के 7 जिलों में बारिश होगी, जबकि 27 से 30 मई के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि होगी।

Leave a Reply