हिम टाइम्स – Him Times

इस बार बर्फ के बीच मणिमहेश यात्रा का रोमांच, हिमपात से चमक उठा भगवान शिव का पवित्र स्थल

Manimahesh Yatra associated with Ganga water

शिमला: मणिमहेश डल झील पर चार इंच ताजा हिमपात हुआ है, जबकि गौरीकुंड में एक इंच बर्फ गिरी है। इनसे जुड़े वीडियो दिव्य हिमाचल टीवी के श्रोता पपरोला निवासी जस्सी ने साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटा तक डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी हुई है, जिसके बाद ऊपरी हिस्सों में मौसम खुल गया।

डल झील की ओर यात्रियों के जाने का क्रम जारी है। बता दें कि मंगलवार को मणिमहेश डल झील और गौरीकड में बर्फबारी हुई है। हांलांकि अब मौसम क्षेत्र में खुल गया है और यात्रियों का डल झील की ओर जाने का दौर जारी है।

मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक तौर पर आगाज सात सितंबर को होने जा रहा है, जबकि जन्माष्टमी का स्नान आज 3 बजकर 38 मिनट पर आरंभ होगा।

Exit mobile version