हिम टाइम्स – Him Times

मंडी एक्सीडेंट: एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार पलटी, एक की मौत, कार में सवार थे पांच प्रशिक्षु

मंडी जिला के नाचन के बग्गी के समीप खियुरी बीबीएमबी नहर टनल के समीप देर रात एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार ढांक से लुढ़कने के कारण एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौके पर मौत हो गई।

जबकि एक अन्य छात्रा को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। कार में पांच प्रशिक्षु सवार थे। घटना देर रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है।

मृतक की पहचान अचला कैंथला निवासी शिमला बताई जा रही। जबकि चंडीगढ़ रेफर की गई छात्रा आकांक्षा पुत्री वीरेंद्र राणा निवासी भंगरोटू, युवराज, सोनम और एक अन्य छात्रा घायल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डॉक्टर खियुरी टनल की और घूमने जा रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुबह तीन बजे बल्ह पुलिस स्टेशन में हादसे कि सूचना मिली थी। जन्मदिन सेलिब्रेट करने सभी रात देर रात निकले थे। हादसा हो गया। घायल प्रशिक्षु ने सूचना किसी परिचित को दी और उसने बल्ह पुलिस स्टेशन में फोन किया।

कार सवारों की पहचान

यह भी पढ़ें :-

लाहुल के जसरथ गांव में चंद्रभागा पर बना पुल ढहा, नदी का जलस्तर बढऩे से गांव में दहशत

Exit mobile version