हिम टाइम्स – Him Times

मां नयनादेवी के चरणों में डेढ़ करोड़ चढ़ावा, श्रावण अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान

श्रावण अष्टमी मेला के दौरान मंदिर न्यास को कुल 1,55,31,390 रुपए नकद, 202 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 38 किलो 300 ग्राम चांदी न्यास को अंतिम नवरात्र तक मां नयनादेवी के चरणों में अर्पित की गई।

गत वर्ष मंदिर न्यास को 96 लाख 61 हजार 500 रुपए नकद, 350 ग्राम 890 मिलीग्राम सोना तथा 49 किलो 127 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी।

मंदिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्र को न्यास को 15,85,568 रुपए नकद, 34 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा चार किलो चांदी।

दूसरे नवरात्र पर 15,98,733 रुपए नकद, 16 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा चार किलो 300 ग्राम चांदी। तीसरे नवरात्र पर 22,07,446 रुपए नकद, 35 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना तथा चार किलो 400 ग्राम चांदी। चौथे नवरात्र पर 16,22,435 रुपए नकद, 22 ग्राम सोना तथा तीन किलो 700 ग्राम चांदी।

पांचवें नवरात्र पर 18,90,071 रुपए नकद, सात ग्राम सोना तथा चार किलो 100 ग्राम चांदी। छठे नवरात्र पर 17,31,291 रुपए नकद, 23 ग्राम 600 मिली ग्राम सोना, चार किलो 400 ग्राम चांदी, सऊदी अरब 11 रियाल तथा 20 डालर यूएसए के चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए।

सातवें नवरात्र पर 18,83,802 रुपए नकद, 18 ग्राम सोना तथा चार किलो 700 ग्राम चांदी। अष्टमी पर 16,81,751 रुपए नकद, 23 ग्राम 500 मिली ग्राम सोना तथा पांच किलो 200 ग्राम चांदी।

नवमीं पर 13,30,293 रुपए नकद, 21 ग्राम सोना तथा तीन किलो 200 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में न्यास को प्राप्त हुआ है। यह जानकारी मेला सह -अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने नयना देवी में दी।

यह भी पढ़ें:-

हिमाचल प्रदेश के मेले (Fairs of Himachal Pradesh)

Exit mobile version