हिम टाइम्स – Him Times

200 रुपए सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

Modi's big gift on International Women's Day

महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए तक की सब्सिडी का ऐलान किया है। हालांकि यह सब्सिडी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगी। कैबिनेट के इस फैसले से सरकार पर करीब 7500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थी एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री में रेसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।

Exit mobile version