हिम टाइम्स – Him Times

मणिकर्ण की घोडील चारागाह पर गिरी आसमानी बिजली

Lightning struck Manikarna's Ghodil pasture

शिमला: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के घोडील चारागाह में देर रात आसमानी बिजली गिरने से इसकी चपेट में 100 से अधिक भेड़-बकरियां आई हैं, जबकि भेड़पालक घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप में घोडील नामक जगह पर देर रात अढ़ाई बजे आसमानी बिजली गिरी, जिससे 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाडग़ी गांव का भेड़पालक सोनू कुमार घायल हो गया। पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

Exit mobile version