हिम टाइम्स – Him Times

नए वर्ष के जश्न के लिए तैयार है कुल्लू -मनाली

मनाली : न्यू ईयर के जश्न के लिए मनाली तैयार हो गया है। मालरोड को प्रशासन ने सजा दिया है और सैलानियों की चहलकदमी भी बढ़ गई है। पर्यटक नगरी नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। मनाली में देश-विदेश से सैलानी न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मनाली के 80 फीसदी होटल एडवांस में ही पैक हो गए हैं।

कारोबारी हैं खुश

पर्यटक नगरी मनाली में सैलानियों की बढ़ी चहलकदमी से जहां पर्यटन करोबारी खासे खुश नजर आए हैं, वहीं होटल संचालकों ने भी न्यू ईयर के जश्न को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। मनाली में न्यू ईयर की संध्या पर जहां मालरोड पर रंगारंग कार्यक्रम होगा, वहीं इस दौरान सैलानी भी यहां जमकर धमाल मचाएंगे।

मालरोड़ पर है विशेष कार्यक्रम

प्रशासन द्वारा मालरोड पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाइव सिंगिंग के साथ-साथ डीजे भी बजेगा। यही नहीं, पर्यटन निगम के होटलों में भी सैलानियों के लिए न्यू ईयर की संध्या पर विशेष कार्यक्रम आयोजित मनाली में किए जाएंगे। मनाली के क्लब हाउस में जहां पर्यटन निगम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

होंगी विशेष प्रतियोगिताएं

इस दौरान सैलानियों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं भी एचपीटीडीसी करवाएगा। यहां बताते चलें कि क्लब हाउस मनाली में एचपीटीडीसी द्वारा हर वर्ष इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। न्यू ईयर की तैयरियों में जुटे मनाली के होटलियर्ज के हवाले से कहें तो पर्यटक नगरी नए साल के स्वागत के लिए तैयार है और घाटी में देश-विदेश से सैलानी भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सैलानियों की बढ़ी चहलकदमी

मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर का कहना है कि मनाली में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ी है। उनका कहना है कि न्यू ईयर पर मनाली सैलानियों से पैक रहेगी। उन्होंने बताया कि सैलानियों का स्वागत जहां कुल्लवी परंपरा के अनुसार होटलों में किया जा रहा है, वहीं न्यू ईयर की संध्या पर भी पर्यटन नगरी के होटलों में सैलानियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मनाली में विंटर सीजन ने जहां रफ्तार पकड़ ली है, वहीं देश-विदेश से सैलानियों का सैलाब पर्यटक नगरी में उमड़ना शुरू हो गया है। न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंच रहे सैलानी जहां मालरोड पर घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं न्यू ईयर की संध्या को लेकर भी सैलानी खासे उत्साहित हैं।

प्रशासन है मुस्तैद

उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि मनाली के मालरोड पर  न्यू ईयर की संध्या पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली है। सैलानियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष कदम उठाए गए हैं। शहर में जहां पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, वहीं शरह में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सैलानियों को मनाली में हर सुविधा देने का प्रशासन प्रयास कर रहा है। बहरहाल न्यू ईयर को लेकर जहां मनाली पैक हो गया है, वहीं सैलानी भी मालरोड पर धमाल मचाने के लिए उत्साहित हैं।

Exit mobile version