हिम टाइम्स – Him Times

अब जुलाई से ही मिलेगी किरतपुर-मनाली फोरलेन की सुविधा, पूरा नहीं हो पाया निर्माण कार्य

शिमला: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक विदेश दौरे पर रहेंगे। वहीं एनएचएआई को भी इस बात की पुष्टि केंद्र सरकार ने नहीं की है कि कब तक इस फोरलेन का लोकार्पण होगा।

फिलहाल फोरलेन को स्वारघाट से बिलासपुर के मंडी भराड़ी तक पूरी तरह से यातायात के लिए भी बंद कर दिया गया है, जिससे इसका जो कार्य शेष है, उसे जल्द से पूरा किया जा सके।

वहीं कंपनी ने काम तेज कर दिया है। हाल ही में हुई बारिश के कारण फोरलेन पर जगह-जगह ल्हासे गिरने शुरू हो गया है। इस कारण काम और बढ़ रहा है।

गरामोड़ा से नेरचौक तक के निर्माण कार्य की बात करें तो अभी तक सुंदरनगर के हराबाग तक ही फोरलेन जुड़ा है। इससे आगे बाईपास का निर्माण कार्य जारी है।

इसके अलावा जकातखाना में फ्लाईओवर का कार्य जारी है। वहीं कैंची मोड़ में समानांतर टनल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण मुख्य टनल को बंद किया गया है।

वहीं प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के चलते अब एनएचएआई को बाकी कार्य पूरा करने का समय मिल गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के शुरू में प्रधानमंत्री इस फोरलेन को लोगों को समर्पित करेंगे।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने फोरलेन के निर्माण कार्य की पूरी रिपोर्ट एनएचएआई के अधिकारियों से ली थी। उन्होंने कहा था कि अभी तक कह नहीं सकते कि कब इसका उद्घाटन होना है।

रिपोर्ट को स्टडी करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार नड्डा ने निर्देश दिए हैं कि जल्द शेष कार्य को पूरा किया जाए।

Exit mobile version