हिम टाइम्स – Him Times

ब्रॉडगेज होगी कांगड़ा रेललाइन, पौंग-चमेरा में बढ़ेगा पर्यटन

Four tunnels will be built between Badhyat-Barmana

कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा की रेल कनेक्टिविटी को ब्रॉडगेज करवाया जाएगा तथा पौंग झील तथा चमेरा झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा को विकास की दृष्टि से विकसित करवाना उनका ध्येय है तथा उसके लिए वह प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया भी जा चुका है तथा मुझे आश्वासन भी दिया गया है कि इन मांगों को पूरा किया जाएगा।

डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें कांगड़ा-चंबा की जनता ने वोटरूपी आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है तथा वह हमेशा वोटरों व कार्यकर्ताओं के धन्यवादी रहेंगे।

Exit mobile version