हिम टाइम्स – Him Times

पुल की मुरम्मत के बाद बहाल हुआ कालका-शिमला रेलवे ट्रैक

समरहिल के समीप पुल नंबर 800 की मुरम्मत के चलते पिछले तीन दिनों से कालका से शिमला रेलवे ट्रैक पर सभी ट्रेनें तारादेवी, सोलन और बड़ोग तक ही चलाई जा रही थी। रेलवे विभाग के मुताबिक बरसात के मौसम को देखते हुए यहां पुल के नीचे पक्के आरसीसी के पिलर बनाए गए हैं।

तारादेवी स्टेशन के पास रेलगाड़ी में बैठते हुए पर्यटक

सोमवार दोपहर के बाद तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनों को चलाने की अनुमति के बाद सबसे पहले ट्रॉली इसके बाद इंजन को इस पुल से गुजारा गया। इनका सफल ट्रायल होने के बाद हिमालयन क्वीन ट्रेन इस पुल से गुजरकर शिमला रेलवे स्टेशन तक पहुंची।

हेरिटेज ट्रैक पर चलती हैं सात ट्रेनें
शिमला-कालका हेरिटेज ट्रैक पर सात ट्रेनें चलती हैं। वर्तमान में गर्मियों का सीजन होने के कारण ये सभी ट्रेनें बुक चल रही हैं। वहीं कई ट्रेनों में कई दिनों की वेटिंग भी है।

पुल की मरम्मत के कारण रेलवे विभाग को मजबूरी में ट्रेनों को आधे रूट तक चलाना पड़ रहा था। इस वजह से देश से विदेश से आने वाले सैलानियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी।

ट्रेन में सफर के बाद यात्रियों को आगे का सफर टैक्सियों और बसों में करना पड़ रहा था। इससे सैलानियों को परेशानी के साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा था। अब सभी ट्रेनों के कालका से शिमला तक चलने से पर्यटकों को इस परेशानी से निजात मिलेगी।

Exit mobile version