हिम टाइम्स – Him Times

तीन चरणों में खुलेगा कालका-शिमला रेल ट्रैक, पढ़ें पूरी खबर

शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर सफर के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। 30 सितंबर तक शिमला तक रेल मार्ग बहाल होने की उम्मीद है।

उतर रेलवे के उच्च अधिकारियों का कहना है कि कालका-शिमला रेलव मार्ग को खोलने का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक दस सितंबर तक का लक्ष्य रखा गया है।

इसके बाद दूसरे चरण में सोलन तक 20 सितंबर और आखिरी चरण में 30 सितंबर तक पूरा ट्रैक बहाल कर लिया जाएगा। इसके लिए बीते दिनों रेलवे के उच्चाधिकारियों व इंजीनियर की टीम ने बाधित हुए सभी प्वांइट का निरीक्षण कर दिया है।

अब जल्द ही मलबा हटाने व ट्रैक को ठीक करने का कार्य किया जाना है। मानसून सीजन के दौरान कालका शिमला रेलवे लाइन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। रेलवे मार्ग पर कई क्षेत्रों में मलबा व पेड़ गिरे तो कहीं ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है।

इस मानसून में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब यह रेल मार्ग लंबे समय तक यातायात के लिए बंद किया है। कालका से शिमला तक 20 प्वांइट पर एक साथ कार्य शुरू करने की योजना रेलवे बना रहा है।

पांच सितंबर तक ट्रेनें रद्द

रेलवे द्वारा पांच सितंबर तक कालका से शिमला के बीच सभी ट्रेनों को पांच सितंबर तक रद्द करने की अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना 19 अगस्त को जारी की गई थी। कालका-शिमला तक लंबे समय से ट्रेन रद्द होने से रेलवे को करोड़ो का नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version