हिम टाइम्स – Him Times

आईपीएल : 45 मिनट में बिक गईं मैच की सबसे सस्ती टिकटें

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट के आईपीएल मैच के लिए रविवार को शुरू हुई ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के दौरान सबसे सस्ती 1500 रुपए की उपलब्ध टिकटें करीब 45 मिनट में ही बिक गईं।

पंजाब किंग्स इलैवन फ्रैंचाइजी की ओर से स्टेडियम के बाहर बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की बिक्री के लिए काऊंटर सुबह 11 बजे खुल गया था।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटों की बिक्री के तहत 11 बजे के करीब क्रिकेट प्रेमी लाइनों में पहुंचना शुरू हो गए थे।

हालांकि शुरू में यह लाइनें सामान्य थी, लेकिन समय बढ़ने के साथ ही लाइनें बढ़ती गई। स्थानीय लोगों के अलावा जिला कांगड़ा के अलग-अलग स्थलों सहित यहां पहुंचे पर्यटकों ने भी लाइनों में लगकर ऑफलाइन टिकटों की खरीद की।

ऑफलाइन काऊंटर पर मिल रही सबसे सस्ती टिकट करीब 45 मिनटों में ही बिक गई। इसके बाद लाइन में लगे क्रिकेट प्रेमियों को 2,000 रुपए की टिकट लेने पड़ी, जबकि प्रतिव्यक्ति को एक पहचान पत्र पर मात्र दो ही टिकटें उपलब्ध हो पाईं। सोमवार को भी इस मैच की ऑफलाइन टिकटों की बिक्री होगी।

बंद गेट पर ही फोटो खींच कर पर्यटकों ने पूरी कर ली स्टेडियम के दीदार की ख्वाहिश
एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते पर्यटकों के दीदार को धर्मशाला स्टेडियम में प्रवेश रविवार से 15 मई तक बंद कर दिया गया है।

ऐसे में यहां आए कुछ पर्यटकों को मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ा, जबकि कुछ पर्यटकों ने बंद किए गए मेन गेट पर बाहर से ही फोटो खींचकर स्टेडियम देखने की अपनी ख्वाहिश को पूरा कर लिया।

Exit mobile version