हिम टाइम्स – Him Times

दिल्ली-कांगड़ा के बीच इंडिगो शुरू, गगल एयरपोर्ट पर पानी की फुहारों के साथ विमान का स्वागत

Indigo starts between Delhi-Kangra

दिल्ली-कांगड़ा के बीच हवाई शुरू हो गई है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने राजधानी दिल्ली और कांगड़ा के बीच सीधी उड़ानें शुरू की हैं।

गगल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने रविवार प्रात: 10 बजे 67 यात्रियों को लेकर लैंड किया। गगल हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान के लैंड करते ही अग्निशमन की गाडिय़ों द्वारा वाटर कैनन से स्वागत किया गया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जर्नल वीके सिंह ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।

गगल हवाई अड्डे पर कार्यवाहक विमानपत्तन निदेशक संजय भारद्वाज, वायु यातायात प्रभारी अमित सकलानी, वरिष्ठ प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, इंडिगो एयरलाइंस की क्षेत्रीय प्रमुख सबा जैदी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने यात्रियों का स्वागत किया।

विमान द्वारा दिल्ली से 67 यात्री गगल हवाई अड्डे पर आए और यहां से 56 यात्री दिल्ली गए। ज्ञात रहे कि रविवार को स्पाइस जेट की भी दो नई विमान सेवाएं दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर आईं। दोनों विमानों में दिल्ली से 120 यात्री गगल हवाई अड्डे पर आए और100 यात्री दिल्ली गए ।

Exit mobile version