हिम टाइम्स – Him Times

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार जीता विश्वकप

दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारत ने महिला विश्व कप 2025 का खिताब पहली बार जीत लिया है। मुंबई के न्यू नवी स्टेडियम में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारत ने यह कारनामा किया है।

विजेता महिला क्रिकेट टीम

इससे पहले भारतीय महिला टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में हार चुकी थी। भारत ने तीसरे प्रयास में महिला विश्व कप जीत लिया।शैफाली वर्मा मैन आफ दि मैच व दिप्ती शर्मा ने मैन आफ दि सीरीज का खिताब जीता।

इससे पहले महिला विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया था। पहले खेलते हुए भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। वही महिला क्रिकेट को 25 साल बाद नया चैंपियन मिला है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से मैच अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से शुरू हुआ।

हालांकि इसके बाद भी ओवर कम नहीं किए गए। भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे मैच की पहली गेंद डाली गई। दोनों ही टीमों के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है। शेफाली वर्मा के अलावा दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए अर्धशतक लगाए।

पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनाई। महिला विश्व कप के फाइनल में यह पहला मौका है जब भारत की तरफ से कोई शतकीय साझेदारी हुई है।

106 गेंदों पर स्मृति और शेफाली ने 104 रन जोड़े। 45 रन बनाकर स्मृति पहले विकेट के रूप में आउट हुईं। इस बीच शेफाली वर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की।

उन्हें सेमीफाइनल से पहले चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया था। 78 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से शेफाली ने 87 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version