हिम टाइम्स – Him Times

वर्ल्ड कप के लिए भारत 5 सितंबर को करेगा टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

भारत की मेजबानी में 5 अक्तूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है जो 19 नवंबर तक चलेगा। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी टीम की घोषणा करनी है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं, लेकिन BCCI ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। इसी बीच खबर आ रही है कि BCCI अपनी टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेगा।

टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है. एशिया कप के लिए जो 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है, इसमें से तीन खिलाड़ियों का पत्ता कटा है।

एशिया कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम के तीन खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है।

इसके साथ ही वर्ल्ड कप खेलना का उनका रास्ता भी साफ हो गया है। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में सात बल्लेबाजों को चुना गया है।

वहीं टीम में तीन ऑलराउंडर, एक मुख्य स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को जगह मिली है।

वर्ल्ड कप के लिए इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर),

सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Exit mobile version