आठ बार एशिया की सरताज बनने वाली टीम इंडिया के पास अब नौवीं बार एशिया का चैंपियन बनने का मौका है। टीम इंडिया टूर्नामेंट का आज अपना आखिरी लीग मैच ओमान से खेल रही है।
पिछली तीन जीत के साथ भारत पहले ही अपने ग्रुप-ए में टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। इसी तरह ग्रुप बी में श्रीलंका तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है।
खास बात यह है कि अपने-अपने ग्रुप मेें दोनों भाई पाकिस्तान और बांग्लादेश दूसरे स्थान पर हैं। इसी के साथ सुपर फोर में जंग की तस्वीर भी साफ हो गई है।
भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हैं और 21 सितंबर को दोनों टीमें दुबई में टक्कर लेंगी। भारत की नजर जहां एशिया का चैंपियन बनने पर होगी, वहीं पाकिस्तान की नजर भारत से बदला लेने पर होगी।
सुपर फोर के सभी मैचों की बात करें तो 20 सितंबर को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 21 को भारत बनाम पाकिस्तान, 23 को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 24 को भारत बनाम बांग्लादेश, 25 को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और 26 सितंबर भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा।
इन सभी मैचों में जो 2 टीमें टॉप पर रहेंगी वह 28 सितंबर को दुबई में रात आठ बजे फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
अर्शदीप को मिल सकता है मौका
एशिया कप में अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम शुक्रवार को ओमान का सामना करेगी। ओमान का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है, जबकि भारत ने अपने दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की हैं।
पहले दो मुकाबलों में मिली शानदार जीत के कारण भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। वर्कलोड मैनजमेंट को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
भारत की संभावित टीम—अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
यह है सुपर-4 का शेड्यूल
20 सितंबर—श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे
21 सितंबर—भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, रात 8 बजे
23 सितंबर—पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
24 सितंबर—भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे
25 सितंबर—पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे
26 सितंबर—भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, रात 8 बजे
28 सितंबर—फाइनल, दुबई, रात 8 बजे से