हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में डाक्टर ने पीट दिया मरीज,सीएम ने दिए कार्यवाही के आदेश

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां डॉक्टर मरीज पर मुक्के बरसाता हुआ दिखाई दे रहा है।

आईजीएमसी के श्वास रोग विभाग में मरीज के साथ डॉक्टर ने मारपीट की है और इसका वीडियो वायरल हो गया है। ये वीडियो मरीज के परिजनो ने बनाया है, जिसके बाद मरीज भड़क गए और डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग करने लगे। इस दौरान अस्पताल परिसर में नारेबाजी भी की गई। मरीज ने बताया कि वह इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल आया था।

इस दौरान डॉक्टर ने तू-तड़ाक से बात शुरू कर दी और फिर डाक्टर साहब मारपीट पर उतर आए। मरीज ने यह भी बताया कि वे पुलिस में कंप्लेंट दे देंगे।

अस्पताल में वीडियो वायरल होने के बाद मरीज के परिजन भी आईजीएमसी पहुंच गए। इसके बाद वहां नारेबाजी शुरू हो गई। आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। पल्मोनरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मलय सरकार कमेटी के अध्यक्ष हैं। इन्हें आज शाम ही प्रारंभिक रिपोर्ट देने को कहा गया है।

अस्पताल के एमएस डा. राहुल राव ने बताया कि आईजीएमसी के इस वायरल वीडियो का मुख्यमंत्री महादेय ने भी संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई करने को कहा है। अस्पताल प्रशासन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरीके की घटनाएं हमारे व्यावसायिक दक्षता और क्षमता पर भी सवाल उठाती हैं। आईजीएमसी प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।

Exit mobile version