हिम टाइम्स – Him Times

धर्मशाला में दस देशों के झंडे, विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी को HPCA पूरी तरह तैयार

India-England cricket match dharamshala

धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप मैचों से पहले भारत-पाकिस्तान सहित दस देशों के झंडे बड़े पर्दों पर स्टेडियम में लगाए जा रहे हैं।

धर्मशाला स्टेडियम में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिलेगा। विश्व कप के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दस देशों के झंडे बड़े पर्दों पर स्टेडियम में लगाए जा रहे है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मेजबान टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को मिलाकर कुल 10 टीमों के देशों के झंडे जा रहे है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) का धर्मशाला स्टेडियम सात अक्तूबर को क्रिकेट विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।

एचपीसीए के मानद सचिव अवनीश परमार ने कहा कि सभी तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं। स्टेडियम की सुविधाएं बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Exit mobile version