हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में पांच जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट ज़ारी

पश्चमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 10 और 11 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
10 मार्च को चंबा, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति जिले में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है। जबकि कुल्लू व मंडी में अंधड़ चलने व बिजली चमकने का अलर्ट है।

12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमा है। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

जबकि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं। उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4, सुंदरनगर 7.0,भुंतर 5.5, कल्पा -0.4, धर्मशाला 5.1, ऊना 5.9, नाहन 11.5, केलांग -6.9, पालमपुर 6.0, सोलन 7.4, मनाली 2.1, कांगड़ा 8.8, मंडी 8.0, बिलासपुर 7.1, चंबा 7.5, डलहाैजी 7.9, कुकुमसेरी -6.9, जुब्बड़हट्टी 8.5, भरमाैर 4.7, सेऊबाग 2.8, धाैलाकुआं 8.5, बरठीं 6.6, सराहन 5.5 व ताबो में -5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version