हिम टाइम्स – Him Times

प्रतिदिन 4 घंटे बंद रहेगा मंडी-पंडोह एनएच का कुछ हिस्सा

मंडी : राष्ट्रीय राजमार्ग 21 में मंडी से लेकर पंडोह के अंतर्गत 6 मील से लेकर 9 मील तक राजमार्ग बादल फटने और भूस्खलन के कारण बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है इसलिए हर रोज यह मार्ग कुछ समय के लिए बंद रहेगा।

6 मील से लेकर 9 मील तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क की तुरंत मरम्मत और बहाली की सख्त आवश्यकता को देखते हुए जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने आगामी आदेशों तक रोजाना इसे सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

इन चार घंटों में सड़क के इस हिस्से में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

Exit mobile version