हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में रुटीन से चलेगी रात्रि बस सेवा, ड्राइवर यूनियन ने 18 मई तक टाली हड़ताल

Road Transport Corporation

शिमला : एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने रात्रि सेवाओं का बहिष्कार करने का फैसला अब 18 मई तक स्थगित कर दिया है। हालांकि सोमवार को सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक ड्राईवर यूनियन ने रात्रि सेवाओं का बहिष्कार किया।

इस दौरान प्रदेश के करीब 50 रूटों पर बसें देरी से चली। इनमें रामपुर, रोहड़ू रिकांपिओ, बैजनाथ और धर्मशाला जैसे रूट शामिल थे। इन रूटों पर बसे न चलने के कारण प्रदेश के हजारों यात्रियो का परेशानियों का सामना करना पड़ा।

करीब 10 बजे एचआरटीसी ड्राईवर यूनियन को एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से बताया गया कि 10 मई को सुबह 11:30 मिनट पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री के साथ उनकी बैठक तय की गई है।

इसके बाद ड्राईवर यूनियन ने निर्णय लिया है कि फिलहाल 18 मई तक रात्रि सेवाओं का बहिष्कार नहीं किया जाएगा। 18 मई को बैठक के बाद ड्राईवर यूनियन रात्रि सेवाओं के बहिष्कार पर अगल फैसला लेगी।

ड्राईवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि 18 मई को होने वाली बैठक में ड्राईवर यूनियन की सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। यूनियन को उम्मीद है कि सभी वित्तीय भत्तों के भुगतान डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में उचित निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version