हिम टाइम्स – Him Times

कोहरे के कारण दो घंटे लेट पहुंच रही एचआरटीसी की बसें

Buses will run directly from Kullu to Delhi timetable fixed

हिमाचल समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण विजिब्ल्टिी काफी हद तक कम हो गई है, जिसके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतें पेश आ रही है।

कोहरे के कारण दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली का सफर भी अब लंबा हो गया है। एचआरटीसी की बसों को शिमला से दिल्ली पहुंचने के लिए निर्धारित समय से एक से दो घंटे ज्यादा का समय लग रहा है।

वहीं, एचआरटीसी प्रबंधन ने एचआरटीसी चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एचआरटीसी की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बसों को धीरें चलाए और फॉग लाइट का भी इस्तेमाल करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

धुंध की वजह से दृश्यता कम होने पर इंडिकेटर को भी लगातार ऑन रखें। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट व रिफलेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं। यदि धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाती है, तो ऐसे में फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें।

मोबाइल प्रयोग करने से बचें

धुंध के दौरान गाडिय़ों की गति को धीमा रखे व मोबाइल फोन व म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग करने से बचें। इसके अतिरिक्त, बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें, ताकि जो दिखाई न दे सके उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके। खराब मौसम में आपात परिस्थितियों में वाहन को रोकना हो तो जहां तक संभव हो वाहन को सडक़ से नीचे उतारकर रोका जाए।

चोटियों पर बर्फबारी से मैदानों में शीतलहर

शिमला। हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर सोमवार शाम को हल्की बर्फबारी हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू व लाहुल-स्पीति जिला की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। इनमें अटल टनल व रोहतांग समेत अन्य ऊंची चोटियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी इलाकों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का ताजा अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मैदानी जिले बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में दोपहर तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम हो सकती है।

29 से बारिश के आसार

प्रदेश में न्यू ईयर से पहले बर्फबारी के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी की आशंका जताई हैं। निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार है। जबकि 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार है।

न्यूनतम तापमान

शिमला 3.5, सुंदरनगर 1.4, भुंतर 2.2, कल्पा – 1.4, धर्मशाला 5.4, ऊना 2.0, नाहन 7.3, केलांग 5.1, पालमपुर 4.0, सोलन 2.7, मनाली 1.0, कांगड़ा 5.1, मंडी 0.5, बिलासपुर 4.0, हमीरपुर 2.6, चंबा 3.4, डलहौजी 4.0, कुफरी 1.5, कुकुमसेरी -5.2, नारकंडा 0.6, रिकांगपिओ 1.2, बरठीं 2.9 डिग्री सेल्सियस

Exit mobile version