हिम टाइम्स – Him Times

अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलटी HRTC की बस, 5 से 6 यात्री थे सवार

HRTC bus went out of control

मंडी जिला के सरकाघाट में शुक्रवार सुबह एक HRTC की बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 5 से 6 यात्री सवार थे। हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

हादसा भल्यारा गांव के पास पेश आया है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय HRTC की यह बस जमनी से सरकाघाट की तरफ जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा पेश आया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।

Exit mobile version