हिम टाइम्स – Him Times

ऑनलाइन बुकिंग पर 30 फीसदी छूट, एचआरटीसी ने वोल्वो बसों में यात्रियों को दी बड़ी राहत

Volvo bus will run from Tapri to Chandigarh

हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बसों में अब यात्रियों को 30 फीसदी तक किराए में छूट मिलेगी। यह छूट फ्लेक्सी फेयर के अंतर्गत दी जा रही है। वोल्वो बसों में किराया कम होने के कारण यात्रियों ने राहत महसूस की है। प्रदेश भर में चल रही प्राइवेट वोल्वो बसों से प्रतिस्पर्धा के चलते एचआरटीसी प्रबंधन ने यह अहम फैसला लिया है।

इससे पहले मात्र दिल्ली के लिए जा रही एचआरटीसी की वोल्वो बसों के लिए फ्लेक्सी फेयर के अंतर्गत किराए में छूट दी गई थी, लेकिन अब प्रदेश भर में चल रही निगम की सभी बसों में लगभग 30 फीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत पालमपुर से दिल्ली वाया कांगड़ा जाने वाली बसों का किराया 1411 रुपए दिल्ली के लिए रखा गया था, लेकिन अब यह किराया 998 तक सीमित हो जाएगा।

हिमाचल पथ परिवहन निगम पालमपुर डिपो के डीडीएम पंकज चड्डा ने बताया कि यह फ्लेक्सी फेयर चंडीगढ़, शिमला, कटड़ा, अमृतसर व हरिद्वार इत्यादि जाने वाली वोल्वो बसों पर लागू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह छूट ऑनलाइन बुकिंग व एचआरटीसी के काउंटर बुकिंग पर ही लागू होगी। अगर कोई यात्री बस में परिचालक से टिकट लेता है, तो उस पर यह स्कीम लागू नहीं होगी।

उस स्थिति में यात्री से पूरा किराया ही वसूल किया जाएगा। डीडीएम एचआरटीसी ने बताया फ्लेक्सी फेयर के अंतर्गत खिड़की वाली सीटों पर बैठने वाले यात्रियों से किराया अधिक वसूला जाएगा, जबकि साइड पर बैठे यात्रियों का किराया कम होगा।

अंतिम सीटों पर बैठने वालों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। यह स्कीम 15 मार्च तक लागू की गई है, लेकिन बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

बताते चलें कि निगम जहां आगे वाली सीटों में बैठने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूल करेगा, वहीं पीछे वाली सीटों पर बैठने वाले यात्रियों को राहत दी जाएगी।

Exit mobile version