हिम टाइम्स – Him Times

प्रदेश मेें आज से झमाझम; विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तीन दिन चलेगा दौर

HP Weather orange alert for three days

शिमला : मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे के दौरान मौसम बड़े बदलाव की संभावना जताई है। हिमालयी क्षेत्रों में गुरुवार देर रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तीन दिन तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी। इसके प्रभाव से निचले, मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी तीव्रता की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने पहली से तीन मार्च के दौरान हिमाचल प्रदेश के प्रभाव में वर्षा पहली मार्च से राज्य के कई हिस्सों में गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है।

तीन मार्च तक राज्य में अलग-अलग दौरों के साथ मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इस दौरान कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान मंडी, चंबा, किन्नौर, ऊना, शिमला और लाहौल स्पीति में मौसम का अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने आंधी, बिजली और तेज हवाएं , जो करीब 40-50 की गति से चलने की संभावना भी व्यक्त की है। मौसम विभाग ने शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, ऊना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की बात कही है।

इस अवधि के दौरान हमीरपुर और बिलासपुर में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना रहेगी। इस अवधि के दौरान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में सडक़, बिजली और संचार सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऊंची पहाडिय़ों पर भारी बर्फबारी के कारण यातायात में व्यवधान पड़ेगा।

 

Exit mobile version