हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर रचा इतिहास

उत्तराखंड में चल रही नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए हरियाणा से 46.39 से फाइनल मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भी विजय हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश टीम की कप्तान मेनिका पाल ने सात गोल, भावना आठ, गुलशन सात, शालिनी चार, मिताली तीन, रिम्पल पांच और प्रियंका ने चार गोल दागे।

इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। जीत के बाद पूरी टीम ने हिमाचल नाटी पर नृत्य कर खुशी मनाई।

हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर और सह सचिव डीडी तनवर सहित मुनीश राणा, चंदन ठाकुर, दीपक ठाकुर, रणदीव ठाकुर, कर्ण चंदेल, मनोज ठाकुर, स्नेहलता, कांता पराशर और परवीन दुबे ने टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

Exit mobile version