हिम टाइम्स – Him Times

पर्यटकों से गुलजार हुईं हिमाचल की वादियां

Himachal statehood day

हिमाचल प्रदेश सबसे शांत और पर्यटन की दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध राज्य माना जाता है यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए हर कोई इनकी तरफ खींचा चला आता है।

जून की भीषण गर्मी में लोग सुकून के कुछ पल बिताने के लिए यहां पहुंचते हैं और यहाँ की ठंडी वादियों का मज़ा लेते हैं, रोजाना यहाँ हज़ारों की संख्या में सैलानी पहुँच रहे हैं।

इस समय देश के मैदानी राज्यों में लोगों को भारी गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है, बता दे कि मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी के चलते में पर्यटकों का हुजूम पहाड़ो की ओर उमड़ पड़ा है ।

मैदानी राज्यों में इन दिनों जहां पारा 45 डिग्री से​ल्सियस से ऊपर है, वहीं सोलन में तापमान 30 से 25 डिग्री से​ल्सियस के आसपास है।

ऐसे में सोलन व इसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर मौसम काफी सुहावना है।सैलानियों की आमद से सोलन के बाजारों में खासी चहलपहल देखने को मिल रही है। दुकानें ग्राहकों से गुलजार हैं और स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।

प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। कसौली में वीकेंड के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई है ।

कसौली के मालरोड, तिब्बतियन मार्केट, हेरिटेज मार्केट और न्यू मार्केट में पर्यटकों ने घूमने का खूब आनंद लिया।

वहीँ शनिवार दोपहर बाद पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि हुई, जो देर रात तक जारी रही। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण सोलन के सभी होटल पैक हो चुके हैं। कमरों की उपलब्धता कम होने से कई सैलानियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

आइए अब जानते हैं सोलन पहुंचे कुछ पर्यटकों का क्या कहना है। अब जानते हैं सोलन के स्थानीय व्यापारियों का पर्यटकों की बढ़ती आमद को लेकर क्या कहना है देखिए घूमना- फिरना और मौज मस्ती करना भी जरुरी है पर उसके साथ-साथ अपनी हेल्थ का ख्याल रखना भी जरुरी है जिससे आप फिट रहें।

आइए जानते है क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस राकेश पवार से कि कैसे गर्मियों में किस तरह के खान पान से आप अपना ख्याल रख सकते हैं।

तो ये थी सोलन में इस समय की स्थिति, जिसमे यहां के लोगों का मानना है की सोलन में अभी भी कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं अगर उन्हें अच्छी तरह से संवारा जाता है तो वहां पर्यटकों की भरमार लग जायेगी, तो अगर आप भी कभी सोलन गए हैं और यहाँ के किसी फेमस प्लेस को आपने विजिट किया है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Exit mobile version