लाठीचार्ज के विरोध में 2 घंटे हिमाचल के बाजार बंद, सुन्नी में प्रदर्शन

17

शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर हुए विवाद पर प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध शनिवार को प्रदेश भर में देखने को मिला। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर प्रदेश भर में 2 घंटे तक बाजार बंद रहे।

दो घंटे तक बंद रहे प्रदेश के सभी बाज़ार

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किए गए आह्वान पर सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद किया है। हालांकि सुबह 9 बजे दुकानदारों ने दुकानें खोली थीं, लेकिन 10 बजे दुकानों को बंद कर दिया, जबकि कुछ एक दुकानें खुली रहीं। इस दौरान कुल्लू, मंडी, हमीरपुर सहित प्रदेश के कई बाजार बंद रहे।

हमीरपुर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ मिलकर दुकानदारों ने गांधी चौक पर सामूहिक होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बता दें कि संजौली और मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर शिमला में हुए लाठी चार्ज के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर बाजारों में दुकानों को बंद किया गया है।

इसी तरह शनिवार को जिला हमीरपुर में भी देवभूमि संघर्ष समिति के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को 2 घंटे तक बंद करके समर्थन दिया है।

उधर, शिमला में संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर सुन्नी में शनिवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। बाजार में प्रदर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और बाहर से आए लोगों के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply