हिम टाइम्स – Him Times

फिर करवट बदलेगा मौसम, 15 व 16 सितंबर को बारिश का यलो अलर्ट

राजधानी शिमला में सोमवार दोपहर बाद फिर बारिश की बौछारें गिरी। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार हैं।

विभाग ने 15 व 16 सितंबर को भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में शिमला में 90 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

पावंटा साहिब में 56,नाहन में 37, हमीरपुर में 32, ऊना में 30, रेणुकाजी में 14, पंडोह में 11 सुंदरनगर में 10, बलद्वाड़ा में 6 और राजगढ़ में पांच एमएम बारिश दर्ज की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बरिश के कारण 333 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें :-

सोलन में उगाई एक लाख रुपए किलो बिकले वाली मशरूम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड

Exit mobile version