हिम टाइम्स – Him Times

आज साफ रहेगा मौसम, अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Snowfall alert seven districts

हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी तक एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 जनवरी से प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

इससे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 29 जनवरी से इसकी तीव्रता में इजाफा होगा। मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 29 व 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, कम ऊंचाई वाले व मैदानी भागों लिए बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट है। गुरुवार को राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।

उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से प्रदेश में 100 से अधिक सड़कें यातायात प्रभावित हैं। वहीं, प्रदेश में कई बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हैं।

इन जिलों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने 29 व 30 जनवरी को चंबा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

न्यूनतम तापमान

शिमला का न्यूनतम तापमान 2.5, सुंदरनगर 6.0, भुंतर 5.2, कल्पा माइनस 2.5, धर्मशाला 5.2, ऊना 8.7, नाहन 10.5, केलांग 6.9, पालमपुर 5.5, सोलन 4.5, मनाली 1.6, कांगड़ा 8.0, मंडी 7.3, बिलासपुर 10.0, हमीरपुर 7.2, चंबा 5.6, डलहौजी 0.9, जुब्बड़हट्टी 5.6, कुफरी 0.1, कुकुमसेरी माइनस 2.5, नारकंडा माइनस 1.2, रिकांगपिओ 6.5, धौलाकुआं 10.8, बरठीं 9.9, पांवटा साहिब 11.0 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर चार घंटे थमी रही वाहनों की रफ्तार

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर चार घंटे वाहनों की रफ्तार थमी रही। खड़ामुख टनल के पास गुरुवार सुबह 10:00 बजे भारी भूस्खलन ने साथ मलबा और चट्टानें गिरने से हाईवे बंद हो गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे प्रबंधन की मशीनरी और लेबर ने कड़ी मशक्कत के बाद 2:00 बजे हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा कर लोगों और वाहन चालकों को राहत प्रदान की।

एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि हाईवे को वाहनों के लिए बहाल करवा दिया गया है।

Exit mobile version