हिम टाइम्स – Him Times

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में धर्मपुर में मनाया जा रहा पूर्ण राज्यत्व दिवस

मंडी जिला के धर्मपुर में पूर्ण राज्यत्व का राज्य स्तरीय समारोह पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धर्मपुर बाजार मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगवाई के लिए सज गया है।

Himachal statehood day
आप सभी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई

समारोह की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने धर्मपुर पहुंचे विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि समारोह को लेकर क्षेत्र की जनता में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदर्शनियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

समारोह का मुख्य आकर्षण परेड की तैयारी भी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगवानी के लिए धर्मपुर पूरी तरह से तैयार है। मंडी जिला में यह बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसके लिए धर्मपुर सहित पूरी मंडी की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने धर्मपुर में इतना बड़ा समारोह आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त अरिंदम चौधरी और एसडीएम धर्मपुर राजेंद्र गौतम के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।

Exit mobile version