हिम टाइम्स – Him Times

दुखद : कठुआ आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का जवान शहीद

जोगिन्दरनगर : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के जोगिन्दरनगर का जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान ग्राम पंचायत पिपली के पोहल गांव निवासी विनय कुमार पुत्र रवि के तौर पर हुई है। जवान के शहीद होने की खबर से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शोक लहर है.

शहीद विनय कुमार

विनय कुमार भारतीय सेना में सेवारत था और जम्मू कश्मीर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान कठुआ के पास हुई एक आतंकी मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए वह घायल हो गए थे।

विनय जालंधर कैंट में अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विनय के घायल होने की सूचना मिलते ही उनके पिता रवि सिंह भी जालंधर चले गए थे।

शहीद विनय की पार्थिव देह आज उनके घर पहुंच जाएगी। बता दें कि शहीद विनय के पिता मिस्त्री का काम करते हैं जबकि इनकी तीन बहने और एक छोटा भाई है वह भी भारतीय सेना में अग्निवीर है।

शहीद विनय की अभी शादी नहीं हुई थी।
इस दुःख भरी घडी में दिंवगत परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं व ईश्वर से कामना करते हैं कि दिंवगत आत्मा की शान्ति प्रदान करें !
ॐ शांति 👏👏👏
जय हिन्द , जय भारत

Exit mobile version