हिम टाइम्स – Him Times

युवक ने दिन-दिहाड़े दराट से काट डाले दो व्यक्ति और पशु

शिमला जिले के रोहडू के समीप टिक्कर उप-तहसील से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहाँ के करछारी गांव के एक सिरफिरे युवक ने दो लोगों सहित एक बकरे को मौत के घाट उतार दिया है। वारदात पंद्रह अगस्त को दिन के समय हुई है।

मंगलवार को पहली घटना शरौंथा गांव दिन के समय करीब एक बजे की है जब  करछारी गांव के आरोपी युवक शुभम चौहान पुत्र गोवर्धन चौहान (23) ने शरौंथा गांव में रहने वाले एक अंधे नेपाली व्यक्ति पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

कुछ देर बाद शरौंथा में ही उसने एक घर के बाहर बंधे बकरे को काट डाला। करीब शाम पांच बजे करछारी पहुंचने पर उसने 85 साल के बुजुर्ग जोबनू राम की दराट से उसके घर के बाहर निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार हो सकता है कि युवक ने नशे ही हालत में इन घटनाओं को अंजाम दिया हो.

पुलिस की टीम ने मौके पर पंहुच कर युवक को करछारी गांव के समीप से देर रात पकड़ लिया। सूचना के अनुसार रात को पूछताछ में युवक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Exit mobile version