हिम टाइम्स – Him Times

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को हिमाचल तैयार

शिमला : सूरजकुंड मेले की तैयारियों को हिमाचल के अधिकारी दिल्ली पहुंच गए हैं। गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन आरडी धीमान, ने पर्यटन निदेशक यूनस के साथ आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। वहां 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित किया जा रहा है। आरडी धीमान ने पर्यटन विभाग द्वारा पारंपरिक शैली में बनवाए गए अपना घर, भीमाकाली मंदिर, हिमाचली शैली के मुख्य द्वार तथा हाथकरघा-हस्तशिल्प कारीगरों के लिए तैयार किए स्टॉल का अवलोकन किया।

पर्यटन के प्रचार के लिए बेहतर मंच

उन्होंने कहा कि यह शिल्प मेला हिमाचल के विभिन्न उत्पादों तथा राज्य के पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए एक बहुत ही अच्छा मंच है। सोलह दिन तक चलने वाले मेले के दौरान प्रतिदिन हिमाचल के विभिन्न भागों से सूरजकुड पहुंच चुके सांस्कृतिक दल प्रस्तुतियां देकर देश-विदेश के पर्यटकों को हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू करवाएंगे।

Exit mobile version