हिम टाइम्स – Him Times

5 मई को होगी हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 5 मई को होगी। इस दिन दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे।

खासकर जो घोषणाएं सीएम ने अपने बजट में कर रखी हैं उनके प्रस्ताव विभाग बनाकर कैबिनेट में लाएंगे। बताया जाता है कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में काफी ज्यादा एजैंडा आइटम होंगे लिहाजा देर तक यह बैठक चल सकती है।

इसमें कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों पर फैसले होंगे वहीं कुछ सब कमेटियों की सिफारिशों को भी इसमें रखा जाएगा जिसपर मंत्रिमंडल के सदस्य चर्चा कर निर्णय लेंगे।

चाहे वो कर्मचारियों को दी जाने वाली कम्यूटेशन का मामला हो या फिर कर्मचारियों की रिटायरमेंट ऐज से जुड़ा मसला हो। सरकार की मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में बनी रिसोर्स मोबलाइजेशन की कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा इस बैठक में होगी जिसमें सरकार को मितव्यतता बरतने के कुछ सुझाव दिए गए हैं साथ ही शिमला से दफतरों को शिफ्ट करने की भी बात कही गई है।

इस कमेटी ने कहा है कि यदि सरकार कर्मचारियों कर रिटायरमेंट ऐज एक साल आगे बढ़ाती है तो इससे अभी सरकार को उनकी देनदारी चुकता नहीं करनी पड़ेगी और इससे सरकार फिलहाल राहत ले सकती है।

इसके अलावा भी नई भर्तियों को लेकर कुछ मामले कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं। हाल ही में सीएम ने होम गार्ड में 700 जवानों की भर्ती के लिए कहा है जिसका प्रस्ताव भी यहां लाया जा सकता है वहीं शिक्षा विभाग में टीजीटी की भर्तियों का भी निर्णय हो सकता है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की खरीद को लेकर भी मामला आ सकता है जिसपर सरकार ने बजट में भी फोकस किया था।

साथ ही आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में पूरा स्टाफ लगाने के लिए भी कोई निर्णय हो सकता है। इस तरह के कई महत्वपूर्ण निर्णय अपनी इस कैबिनेट बैठक में लेने जा रही है।

Exit mobile version