दिल्ली स्थित लाल किला के पास एक कार में हुए विस्फोट और फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद होने से हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी है। दिल्ली में हुई इस घटना के बाद राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
प्रदेश के बॉर्डर एरिया में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस की टीम हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखे हुए है।
लाल किले के पास हुआ था कार विस्फोट
दिल्ली स्थित लाल किला के पास कार में हुए विस्फोट और फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय शिमला से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे कई वाहन आग की चपेट में आ गए।
इसके आलावा फरीदाबाद में लगभग 2900 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
संवेदनशील इलाकों में कड़ा पहरा
सभी जिलों, विशेषकर सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। फील्ड और इंटेलिजेंस यूनिटों को सक्रिय रखा जाए , ताकि संदिग्ध वाहनों, छोड़े गए सामानों या किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। पुलिस को स्थानीय एजेंसियों और अन्य विभागों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके
संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को दें सूचना
डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन जनसहयोग और सतर्कता से ही शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सकती है। डीजीपी ने कहा प्रदेश के सभी बॉर्डर एरिया में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।
सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर
पुलिस ने प्रदेश वासियों के लिए पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु, बिना मालिक के वाहन या बैग की सूचना तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर दें। साथ ही लोगों से अफवाहें फैलाने से बचने और सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारियां साझा न करने की अपील की गई है।
वहीँ बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़) औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया हैं। सोमवार रात से ही जिला पुलिस ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित करते हुए पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर नाके सख्त कर दिए हैं।
सभी थाना क्षेत्र किए अलर्ट
सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क कर दिया है और हर वाहन व व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। बीबीएन सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्र है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रमिक, व्यापारी और वाहन अन्य राज्यों से आते-जाते हैं।
इस आवाजाही के चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत कर दी है। सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस नाके स्थापित कर वाहनों की रजिस्ट्रेशन, पहचान पत्र और सामान की बारीकी से जांच कर रही है।
इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों, होटलों, गेस्ट हाउसों और लॉजों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की जानकारी भी पुलिस एकत्र कर रही है। संवेदनशील स्थानों, बस अड्डों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पांवटा साहिब में पुलिस ने की नाकाबंदी
इस दौरान हरियाणा, यूपी व उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में भी पुलिस द्वारा नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई।




























