हिम टाइम्स – Him Times

सौरव ठाकुर को हिमाचल आइकन अवार्ड

पिछले 17 वर्षों से बीबीएन समेत हिमाचल को साफ रखने में अविस्मरणीय योगदान देने वाले टारगेट ग्रीन जोन के मैनेजिंग डायरैक्टर सौरव ठाकुर को हिमाचल आइकन अवार्ड से नवाजा गया है।

सोलन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि कर्नल धनी राम शांडिल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सफाई, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्रों में अहम योगदान निभाने वाली 30 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पद्मश्री विद्यानंद सरैक, सिरमौरी संस्कृति को पहचान दिलाने वाले डाक्टर जोगिंद्र हब्बी, होम्योपैथी डा. अमित दवास समेत अन्य कई शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

वर्ष 2008 से औद्योगिक नगरी बीबीएन में टारगेट ग्रीन जोन के मैनेजिंग डायरैक्टर सौरव ठाकुर ने कदम रखा और सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर काम शुरू किया।

औद्योगिक नगरी बद्दी को साफ रखना और कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करना एक बड़ा चैलेंज था और इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए उन्होंने नगर परिषद बद्दी और नालागढ़ में काम शुरू किया।

अपनी टीम के साथ सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन्होंने बीबीएन से शुरूआत करते हुए प्रदेश भर में अपने काम और योजनाओं के दम पर पहचान बनाई।

उन्होंने नगर निकायों हमीरपुर, मंडी, सुंदरनगर, अर्की, नाहन, सुन्नी को साफ रखने और इन क्षेत्रों की गंदगी को एकत्रित करवाकर सही तरीके से निष्पादन में अहम भूमिका निभाई।

आम व्यक्ति के लिए अपने घर और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना एक चुनौती बन जाता है। ऐसे में किसी शहर व प्रदेश की गंदगी को साफ कर उसका सही निष्पादन करना किसी चुनौती से कम नहीं रहता।

मौजूद समय में टारगेट ग्रीन जोन के मैनेजिंग डायरैक्टर सौरव ठाकुर सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण अभियान, रक्तदान शिविरों और सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

सौरव ठाकुर को हिमाचल आइकन अवार्ड से सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल व पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने उनकी पीठ थपथपाई और उन्होंने भविष्य में इसी शिद्दत के साथ काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version