हिम टाइम्स – Him Times

सोमवार को होगी हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सचिवालय में होगी। इस बैठक में नई भर्तियों के मामलों को मंजूरी दी जा सकती है।

स्वास्थ्य विभाग से करीब 600 पद भरने का मामला कैबिनेट में जा ही रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के मानसून सत्र में भी यह संकेत दिया था कि सत्र के बाद नए रोजगार को लेकर सरकार फैसले लेगी।

कैबिनेट में भेजे जा रहे मामले के अनुसार मेडिकल अफसर के 200 पद सरकार भर सकती है। इसी तरह 400 नर्सों के पद भी भरे जा रहे हैं।

शिमला में सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए 30 और पद अलग से दिए जा रहे हैं। हालांकि हैल्थ में रोगी मित्र भर्ती करने का मामला अभी नहीं आ रहा है।

वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड भर्ती का मामला भी अभी नए नियमों के कारण नहीं लाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा मामला सीबीएसई स्कूलों को लेकर है।

राज्य सरकार स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त 100 स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड में कन्वर्ट करना चाह रही है। मुख्यमंत्री ने 200 स्कूलों को सीबीएसई का करने की घोषणा कर रखी है।

राज्य चयन आयोग के नए रेगुलेशन पर लेंगे निर्णय
राज्य चयन आयोग के नए रेगुलेशन को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है। इससे पहले राज्य चयन आयोग में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का ही रेगुलेशन चल रहा था।

स्वास्थ्य और कार्मिक विभाग से कई मामले कैबिनेट में रखे जा रहे हैं, जबकि राजस्व विभाग का कोई बड़ा मामला अभी तक नहीं है।

Exit mobile version