हिम टाइम्स – Him Times

लाहौल-स्पीति के जाहलमा नाले में आई बाढ़, चंद्रभागा नदी में जलभराव से जोबरंग में बनी झील

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में सोमवार रात को जाहलमा नाले में बाढ़ आ गई। इससे बड़ी मात्रा में मलबा चंद्रभागा नदी में आ पहुंचा। इस कारण जलभराव होने से चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने के चलते जोबरंग गांव के साथ एक झील बन गई है। इससे नदी के किनारे लगते खेत और सेब के बगीचे जलमग्न हो गए।

वहीं, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि नदी में बनी झील एक किनारे से खुल गई है जोकि राहत की खबर है। प्रशासन ने एहतियातन जाहलमा से तिंदी के बीच लोगों को नदी के किनारे न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें:-

शिमला शहर में थमे निजी बसों के पहिये, यात्री परेशान, विद्यार्थी-कर्मचारी पैदल पहुंचे

Exit mobile version