हिम टाइम्स – Him Times

रविवार को होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक

HP Cabinet Decisions,

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार 25 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले इस मीटिंग को बुलाया गया है।

इसमें मानसून सत्र में पेश होने प्रस्तावित विभिन्न विधायकों को लेकर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में विधेयकों के अलावा कर्मचारियों-पेंशनर के लंबित महंगाई भत्ते डीए व एरियर को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

वहीं, आपदा से जिन परिवारों को भारी नुकसान हुआ हैं, उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए राहत पैकेज का भी कैबिनेट में ऐलान हो सकता है।

इसी तरह विभिन्न विभागों में भर्तियों को भी मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू हो रहा है जो नौ सितंबर तक चलेगा।

Exit mobile version