हिम टाइम्स – Him Times

कोटखाई के प्रेमनगर में भयंकर अग्निकांड में हुआ भारी नुक्सान

कोटखाई के प्रेमनगर में मंगलवार रात हुए भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन दुकानें, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, राशन डिपू, दो गोदाम, एक क्लिनिक और दो किराए के मकान जल कर राख हो गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि अग्निशमन कर्मियों को इस पर काबू पाने में 4 से 5 घंटे लग गए। हालांकि इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन करोड़ों की संपत्ति और सरकारी रिकॉर्ड नष्ट हो गए, साथ ही दुकानदारों से उनका रोजी-रोटी का साधन भी छिन गया है।

आग लगने के कारण का नहीं चला पता

आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। आग से हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा आकलन किया जा रहा है। आग पर करीब चार घंटे बाद दमकल गाडिय़ों द्वारा कड़ी मशक्कत से काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने साथ लगते नाले से भी पानी लिफ्ट कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। अग्निकांड में एक निजी डॉक्टर की क्लिनिक भी राख हो गई।

एसडीएम ने किया दौरा

प्रशासन की ओर से एसडीएम ठियोग केके शर्मा के अलावा तहसीलदार कोटखाई रवीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। आगजनी की इस घटना को लेकर मुख्य सचेतक व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने गहरा दुख प्रकट किया है और पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत फौरी राहत जारी करने के भी निर्देश दिए हैं!

Exit mobile version