हिम टाइम्स – Him Times

एचएएस एग्जाम 27 जुलाई को, 14 जून तक करें आवेदन, दो चरणों में होगी परीक्षा

special opportunity those students who did not take exam due rain

शिमला: लोकसेवा आयोग ने एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि तय कर दी है। यह परीक्षा 27 जुलाई को होगी। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहली परीक्षा सुबह दस से दोपहर 12 बजे के बीच होगी।

दूसरी परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम चार बजे तक होनी है। इस संबंध में बुधवार को लोक सेवा आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद मुख्य परीक्षा यानी मेन्स एग्जाम के लिए अलग से लोकसेवा आयोग तिथि निर्धारित करेगा।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशानिक सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दी है।

एचपीपीएससी की इस प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई, 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version