हिम टाइम्स – Him Times

गुड़िया मामला: CBI फोटो अपलोड करने के लिए सीएम के आईटी सलाहकार से करेगी पूछताछ

कोटखाई गुडि़या प्रकरण में सीबीआई ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल शिमला बुलाया है। इसके साथ ही फेसबुक पेज को चलाने वालों से सोमवार को सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

गौरतलब है कि दुराचार और हत्या मामले में पड़ताल से पहले ही आरोपी युवकों की फोटोज सीएम के फेसबुक पर अपलोड कर दी गयी थी जिन्हें बाद में वायरल होने और किरकिरी होने पर डिलीट कर दिया गया था.

बाद में पुलिस ने अपनी जांच में इन युवकों को क्लीन चिट दे दी थी। अब सीबीआई यह जानना चाह रही है कि क्या इन युवकों का गुडि़या मामले से कोई कनेक्शन है। यदि ऐसा है तो पुलिस ने इन्हें क्यों छोड़ दिया और अगर इनका इससे कोई मतलब नहीं है तो इनके नाम और फोटो सामने कैसे आए।

पुलिस अफसर भी आए हैं निशाने पर

सीएम के फेसबुक पेज को ऑपरेट करने वालों तक ये फोटो कैसे पहुंचे यह जानने के लिए सीबीआई ने शिमला पुलिस के कुछ अधिकारियों का मोबाइल डाटा अपने कब्जे में लिया है। इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि रहा है कि किसी पुलिस अधिकारी ने ही ये फोटो सीएम के फेसबुक पेज को चलाने वाले तक भेजे।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई उनमें से कुछ युवकों से पूछताछ भी कर चुकी है, जिनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।  उधर, गोकुल बुटेल का कहना है कि सीबीआई ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है न कि पूछताछ के लिए।

Exit mobile version