हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल सरकार ने लाल बत्ती पर लगाई पाबंदी, अधिसूचना जारी

शिमला।। वीआईपी कल्चर खत्म करने की मुहिम के तहत हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश में लाल बत्ती, नीली और पीलीबत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। परिवहन विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के मुताबिक अब मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की गाड़ियों पर किसी भी तरह की बत्ती नहीं लगायेंगे। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद यह अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य जजों को इस आदेश से बाहर रखा गया है। गौरतलब है कि वीरवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने खुद ही पहल कर अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी थी। वहीं एचपीयू के कुलपति ने भी पहल की थी।

हिमाचल में सबसे पहले परिवहन मंत्री जीएस बाली ने एक हफ्ता पहले ही अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाकर शुरुआत की थी।  इस पर चुटकी लेते हुए BJP के मुख्य प्रवक्ता राजीव बिंदल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बाली ने समझदारी का काम किया है और छह महीने बाद तो जनता सभी की बत्ती उतारने वाली है।

इस समय सीएम वीरभद्र सिंह दिल्ली में ही है और कहा जा रहा है कि सुबह उनके आवास पर कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने इस बारे में  चर्चा भी की थी जिसके बाद ये आदेश जारी किए गए हैं।

Exit mobile version