हिम टाइम्स – Him Times

यहां बनेगी पहली रोबोटिक लैब; डाइट को 22 लाख रुपए की राशि हुई स्वीकृत, ब्रह्मांड की सैर कर सकेंगे स्कूली बच्चे

first robotic lab Ghumarwin

जिला बिलासपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला घुमारवीं में प्रदेश की पहली स्पेस लैब बनने के बाद अब बिलासपुर जुखाला डाइट में हिमाचल की पहली रोबोटिक लैब स्थापित करने को लेकर कवायद शुरू की गई है।

करीब 22 लाख रुपए की राशि इस रोबोटिक लैब पर खर्च की जाएगी। इसके लिए डाइट जुखाला प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही हिमाचल की पहली रोबोटिक लैब बनकर तैयार होगी।

इस लैब में शैक्षणिक भ्रमण को लेकर आने वाले स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोग लैब में बैठक आसानी से ब्रह्मांड की सैर करेंगे।

डाइट जुखाला में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके चलते यहां पर प्रदेश के अलावा अन्य लोग भी भ्रमण के लिए पहुंचते हैं।

विज्ञान के प्रति बच्चों की रूचि बढ़ाने को लेकर लगातार यह प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश के नन्हें वैज्ञानिकों को विज्ञान की जानकारी आसानी से मिल सके।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब डाइट जुखाला में हिमाचल की पहली रोबोटिक लैब का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रोबोटिक लैब में वर्चुअल लैब के साथ ही अन्य ऐसे उपकरण स्थापित किए जाएंगे जो कि यहां पर आने वाले लोगों को ब्रह्मांड की सैर करने का एहसाल करवाएंगे।

इसके लिए जल्द ही यह उपकरण स्थापित किए जाएंगे। विज्ञान से संबधित विषय स्कूली बच्चे यहां पर आसानी से पढ़ सकेंगे। इसका लाभ नन्हें वैज्ञानिकों को मिलेगा। इससे जहां बच्चों की रूचि विज्ञान के प्रति बढ़ेगी।

Exit mobile version