हिम टाइम्स – Him Times

कई उम्मीदें लेकर हिमाचल प्रदेश पहुंचा वित्त आयोग

कई उम्मीदें लेकर 16वां वित्त आयोग रविवार को हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच गया। शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा का स्वागत किया।

चेयरमैन डा. अरविंद पनगढिय़ा ने हिमाचल से की देशभर के दौरे की शुरुआत

आयोग की सोमवार को प्रदेश सरकार के साथ राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में महत्त्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रेजेंटेशन देंगे।

सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक राज्य सरकार के साथ यह बैठक होटल पीटरहॉफ में होगी। एक से डेढ़ बजे तक फायनांस कमीशन प्रेस वार्ता को संबोधित करेगा और उसके बाद शाम तीन बजे से स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात होगी।

इसके बाद पंचायती राज प्रतिनिधियों से भी मुलाकात का शेड्यूल है। फायनांस कमीशन इस दौरान उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा। राज्य सरकार की तरफ से फायनांस कमीशन के लिए डिनर भी दिया जाएगा।

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। प्रदेश में अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा सहित वित्त आयोग की 13 सदस्यीय टीम आई है, जिसमें सदस्य डा. मनोज पांडा, अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, सदस्य डा. सौम्या कांति घोष, सचिव रित्विक पांडे, संयुक्त सचिव राहुल जैन, संयुक्त निदेशक अमरूथा, उपनिदेशक मानस बाजपेयी, सहायक निदेशक कुलदीप सिंह मीणा, सहायक निदेशक आनंद कुमार सिंह और निजी सचिव कुमार विवेक शामिल हैं।

फायनांस कमीशन आगामी पांच वर्षों के लिए आर्थिक मदद पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा। पहली अप्रैल, 2026 से वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होनी हैं। इन्हीं सिफारिशों के तहत ही राज्यों के लिए राजस्व का वितरण होता है।

राज्य सरकार के लिए इस समय रिवेन्यू डेफिसिट ग्रांट को बचाना चुनौती है। उधर, शिमला पहुंचने के बाद वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा रोपवे के माध्यम से जाखू हनुमान मंदिर दर्शनों के लिए गए।

राज्य सरकार की तरफ से उनके साथ आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर को नियुक्त किया गया था। रविवार शाम ही फायनांसस कमीशन की टीम का गेयटी थिएटर का भी विजिट था।

सोमवार को राज्य सरकार से बैठक करने के बाद मंगलवार को फायनांस कमीशन के मेंबर सोलन में कृषि और बागबानी प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे, जबकि अध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा धर्मशाला जाएंगे।

Exit mobile version