हिम टाइम्स – Him Times

कर्मियों-पेंशनरों को पांच फीसदी डीए का तोहफा

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों और पेंशनरों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) का तोहफा दिया है। बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान सीएम जयराम ने यह घोषणा की।

1 जुलाई से होगा लागू

यह पहली जुलाई 2019 से लागू होगा। अभी तक यह 148 फीसदी था, जबकि बढ़कर अब 153 फीसदी हो गया है। इसके तहत कर्मचारी और पेंशनर्ज को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिमाचल के मध्य क्षेत्र मंडी के लिए पुलिस बैंड की भी घोषणा की। अभी तक साउथ रेंज शिमला और नॉर्थ रेंज धर्मशाला कांगड़ा में ही पुलिस बैंड हैं, लेकिन अब मंडी रेंज में भी यह  सुविधा होगी। इससे प्रदेश में पुलिस बैंड का आंकड़ा तीन हो जाएगा।

स्कूल मैदान में फहराया तिरंगा

इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया और पुलिस व होमगार्ड की टुकडि़यों व एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में बताया कि प्रदेश में इस समय तीन एयरपोर्ट हैं, जिनमें से शिमला और कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाएगा।

मंडी में बनेगा एयरपोर्ट

इस बाबत कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत दोनों एयरपोर्ट में रेगुलर फ्लाइट चलेंगी यानी बड़े जहाज भी उतरेंगे। इसके अलावा मंडी जिला में नया एयरपोर्ट बनेगा।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हिमाचल विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे।

स्रोत : दिव्य हिमाचल 

Exit mobile version