हिम टाइम्स – Him Times

सैलरी और पेंशन के लिए फोन में मैसेज का इंतजार करते रहे कर्मचारी

घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। संकट ऐसा है कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को वेतन व पेंशन तक नहीं दे पा रही है।

चूंकि हर महीने की पहली तारीख को सैलरी और पेंशन कर्मचारियों के खाते में आ जाती थी, लेकिन पहली सितंबर को रविवार था और छुट्टी के चलते वेतन अदायगी नहीं हुई।

कर्मचारियों और पेंशनरों को आस थी कि सोमवार को उनके खाते में पैसा आ जाएगा, लेकिन सुबह 11 बजे तक भी वेतन और पेंशन का मैसेज नहीं आया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्थिक स्थिति कितनी खराब चल रही है।

उधर, मानसून सत्र आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि विपक्षी दल के सदस्य पेंशन और वेतन को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलें व हंगामा करें।

चूंकि विपक्ष द्वारा बार-बार वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार की घेराबंदी की जा रही है, ऐसे में आज सदन में गरमाहट देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version