हिम टाइम्स – Him Times

पंचायत चुनाव टलने के बाद हिमाचल में ज़ारी रहेगी चुनाव आयोग की प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनावों कुछ समय के लिए चुनाव टाल दिए हैं, लेकिन राज्य चुनाव आयोग की प्रक्रिया जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश की 3577 पंचायतों, 12 जिला परिषद और 91 पंचायत समीतियों के चुनाव होने हैं।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए शैडयूल के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट फाइनल करने को लेकर आठ अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक लोग अपना नाम जोड़ने, गलतियां ठीक कराने या किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने को कहा है।

यानी अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है या आपके नाम/पते में कोई गलती है तो यह समय आपके लिए बेहद अहम है। दावों और आपत्तियों का निपटारा 27 अक्तूबर तक किया जाएगा।

मतदाता सूची को लेकर आयोग का कहना है कि हर योग्य व्यक्ति का नाम शामिल होना चाहिए और किसी भी नागरिक का मताधिकार छूटना नहीं चाहिए।

Exit mobile version